PM Modi held "focused discussions" with top police officers on the security situation in the country and how to further tighten the security apparatus.Prime Minister Narendra Modi had day-long deliberations with the top security brass of the country at the annual DGPs and IGPs conference being held here at the BSF Academy. watch this video for more details. <br /> <br />पीएम नरेन्द्र मेादी ने ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल में आयोजित तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस में देश भर से जुटे 250 आला अधिकारियों के साथ मंथन किया | इस मंथन में सीमा पार से होने वाले आंतकवाद और नक्सलवाद सहित साइबर और सोशल मीडिया के प्रभावों पर चर्चा होने की खबर है |इस डीजी कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री राजनाथ सिंह जहां आंतरिक सुरक्षा पर अपने विचार रखे, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सीमापार आंतकवाद पर अफसरों से जानकारी साझा की | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |